बेतिया
भाजपा व उसकी सहयोगी दलों ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। बिहार की जनता एनडीए को माफ नहीं करेगी। लोकसभा चुनाव में चंपारण से एनडीए का सुपड़ा साफ होगा। विगत 17 साल में बिहार में जितना विकास नहीं हुआ था, उतना विकास तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 17 माह में हुआ है। उक्त बातें राजद नेता राजन जायसवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि एनडीए मंदिर मस्जिद की बात करती है। जबकि राजद युवाओं को रोजगार देने पर विश्वास करती है। महागठबंधन की सरकार में लाखों युवाओं को रोजगार मिला है। कई लोगों के मानदेय में बढ़ोतरी हुई है।
बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत
उन्होंने कहा कि बिहार की अस्मिता के लिए आज हमें पूरी एकता के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। जिला मीडिया प्रभारी प्रभु यादव, जिला सचिव अरुण सिंह, किसान प्रकोष्ठ के महासचिव शत्रुघ्न गुप्ता, जिला महासचिव कृष्णा यादव ने गांव गांव में संगठन की मजबूती पर बल दिया। मौके पर कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
भाजपा ने मध्य प्रदेश के 60 जिलों में से सिर्फ दो जिलों के अध्यक्ष घोषित किए
दिल्ली के चुनावी रण में भाजपा शेष 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम से चौंका सकती है, जिसमे प्रमुख नाम स्मृति ईरानी का है
कांग्रेस ने तीसरी गारंटी की घोषणा की, कांग्रेस का शिक्षित बेरोजगारों के लिए अप्रेंटिसशिप का वादा