जगदलपुर.
नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हारगाव में मंगलवार की सुबह एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव सड़क किनारे देखा गया। वहीं मृतक के पैर में आई चोट को देखने के बाद इसके बाद का अंदेशा लगाया जा रहा है कि अज्ञात वाहन चालक के द्वारा ठोकर मारे जाने से उसकी मौत होने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है। फिलहाल, शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए नगरनार पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि खम्हारगाव के पास सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव पड़ा है। जिसे देखने पर किसी के द्वारा ठोकर मारने की बात सामने आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्ती के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ भी किया। लेकिन बुजुर्ग के परिजनों का पता नहीं चल पाया है, इसके अलावा बुजुर्ग के पैर में चोट के निशान भी देखे गए है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि किसी वाहन के द्वारा ठोकर मारने से पैर टूट गया और चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल, मृतक के फोटो को आस-पास के लोगों को दिखाने के साथ ही उसकी शिनाख्ती की जा रही है, जबकि शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया।
More Stories
मोटरसाइकिल चोर को मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार बेचने की फिराक में घूम रहा था आरोपी
कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
छत्तीसगढ़-राज्यपाल डेका को स्काउट गाइड का पहनाया बैज, मुख्य संरक्षक अलंकरण से किया सम्मानित