September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

शिप्रा व सोमकुंड में स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का उज्जैन पहुंचने का सिलसिला जारी, उमड़े श्रद्धालु

उज्जैन
चैत्र मास की सोमवती अमावस्या पर सोमवार को मोक्षदायिनी शिप्रा व सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड में पर्व स्नान के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। देशभर से आए श्रद्धालु शिप्रा नदी में पर्व स्नान कर तीर्थ पर दान पुण्य तथा पितृ कर्म कर रहे हैं। ज्योतिर्लिंग महाकाल सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। शिप्रा व सोमकुंड में स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का उज्जैन पहुंचने का सिलसिला कल शाम से शुरू हो गया था। दर्शनार्थी बस ट्रेन तथा अन्य लोक परिवहन के साधनों से उज्जैन पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह से स्नान का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहेगा।

प्रशासन ने चैत्र मास में सोमवती के संजोग में आए भूतड़ी अमावस्या महापर्व पर स्नान के लिए शिप्रा और सोमकुंड पर व्यापक इंतजाम किए हैं। शिप्रा नदी में नर्मदा का शुद्ध जल प्रवाहित किया गया है। वहीं, सोमकुंड में शुद्ध जल की आपूर्ति कर इसके किनारो पर फव्वारे लगाए गए हैं। देशभर से आने वाले श्रद्धालु फव्वारों में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। भूतड़ी अमावस्या पर प्रेत बाधा से निवृत्ति के लिए केडी पैलेस स्थित 52 कुंड में स्नान का महत्व है। बाधा से पीड़ित लोग बड़ी संख्या में यहां स्नान करने आएंगे।

सोमेश्वर महादेव के दर्शन का विधान
सोमवती अमावस्या पर सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड में स्नान तथा इसके उपरांत श्री सोमेश्वर महादेव के दर्शन व पूजन का विधान है। मान्यता है इससे मनुष्य के जन्म पत्रिका में मौजूद चंद्रमा के दोष समाप्त होते हैं साथ ही अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है।