September 13, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर नक्सलियों की मौत का बदला खून से लेने की दी धमकी

बीजापुर

जिले के तेलंगाना सीमा से लगे पुजारी कांकेर के डोलीगुट्टा में हुई मुठभेड़ में 25 लाख रुपये का ईनामी नक्सली के साथ तीन नक्सली ढेर हो गए थे। इसे लेकर नक्सलियो के भद्राद्री कोठागुडेम, अल्लूरी सीता रामराजू डिवीजन समिति (बीके-एएसआर) ने तेलुगू में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फर्जी मुठभेड़ के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बौखलाए नक्सलियों ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि हमारे तीन नक्सलियों की मौत का बदला खून के बदले खून से चुकाएंगे।

भद्राद्री कोठागुडेम, अल्लूरी सीता रामराजू डिवीजन समिति (बीके-एएसआर) के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चाहे कोई भी पार्टी सत्ता में हो राज्य का स्वरूप नहीं बदलता। लोगों के लिए लड़ रहे नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना सरकार, छत्तीसगढ़ – महाराष्ट्र राज्य से पुलिस का सहारा ले रही है। वहीं कॉरपोरेट कम्पनियों के लिए मदद कर रही है। इस हिंसा में पार्टियों में कोई मतभेद नहीं हैं। आगे लिखा गया है कि बीजेपी, कांग्रेस और बीआरएस सभी दलों की एक ही राजनीति एक ही तरीका है। ये नक्सलियों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। जारी विज्ञप्ति में यह भी लिखा है कि चुनाव के दौरान पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करता है, लेकिन शासन बनने के बाद कोई बदलाव नहीं आता है। नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर में तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और कोबरा एवं पुलिस पार्टी ने हमारे तेलंगाना एसजेसी सदस्य कामरेड सागर और मनीराम (एसीएम) के अलावा एक और साथी कुल तीन साथी मारे गये हैं, हमारे तीन नक्सलियों का बदला खून के बदले खून से चुकाएंगे।