रायपुर
देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे कमल खटवानी ने देवेंद्र नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पंकज उर्फ राहुल नामक व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुट गई है।
मुखबीर की सूचना पर देवेन्द्र नगर इलाके के समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश दिया और कमल खटवानी निवासी देवेन्द्र नगर को गिरफ्तार किया और उसके मोबाईल फोन को चेक करने पर पता चला कि वह आॅनलाईन सट्टा खिला रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पंकज उर्फ राहुल नामक व्यक्ति द्वारा उसे सट्टा आपरेट करने अलग-अलग मोबाईल नम्बर एवं आई.डी. दिया था। पंकज उर्फ राहुल गोवा, पूणे एवं मुम्बई के निवासियों के माध्यम से भी सट्टा संचालित करता है। प्रकरण में आरोपी पंकज उर्फ राहुल फरार है साथ ही आरोपी से प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कमल खटवानी के पास से पुलिस ने 1 नग मोबाईल फोन और 1.50 लाख रूपए जप्त कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 07 के तहत मामला दर्ज किया।
More Stories
छत्तीसगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगवाँ में पढ़ाई की सहुलियत बढ़ी, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना से लाभ
जतारा में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ
हैदराबाद से आकर करता था चोरी, पुलिस ने किया गिफ्तार