September 15, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

ऑनलाईन सट्टा संचालक कमल खटवानी गिरफ्तार

रायपुर

देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे कमल खटवानी ने देवेंद्र नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पंकज उर्फ राहुल नामक व्यक्ति की तलाश में पुलिस जुट गई है।

मुखबीर की सूचना पर देवेन्द्र नगर इलाके के समलेश्वरी नगर पार्किंग के पास पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश दिया और कमल खटवानी निवासी देवेन्द्र नगर को गिरफ्तार किया और उसके मोबाईल फोन को चेक करने पर पता चला कि वह आॅनलाईन सट्टा खिला रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पंकज उर्फ राहुल नामक व्यक्ति द्वारा उसे सट्टा आपरेट करने अलग-अलग मोबाईल नम्बर एवं आई.डी. दिया था। पंकज उर्फ राहुल गोवा, पूणे एवं मुम्बई के निवासियों के माध्यम से भी सट्टा संचालित करता है। प्रकरण में आरोपी पंकज उर्फ राहुल फरार है साथ ही आरोपी से प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कमल खटवानी के पास से पुलिस ने 1 नग मोबाईल फोन और 1.50 लाख रूपए जप्त कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 07 के तहत मामला दर्ज किया।