भोपाल
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में 2 लाख 16 हजार कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होने के मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र को गुमराह करने के लिए भाजपा केवल झूठ परोस रही है। 336 नेता कांग्रेस छोड़कर केवल भाजपा में शामिल हुए है। 80 फीसदी नेताओं को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता के चलते पहले ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जीतू पटवारी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी के स्थापना दिवस के दिन एक लाख से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए हैं तो भाजपा वह लिस्ट जारी करें।
आज भाजपा शुचिता की राजनीति छोड़कर केवल भ्रम पैदा करने और लोकतंत्र को गुमराह करने की राजनीति कर रही है। पटवारी ने कहा कि आज भाजपा में वहीं लोग शामिल हो रहे है जो परिवहन, खनन, शिक्षा, मेडिकल माफिया हो और जिनके ऊपर सरकार का आरोप है ऐसे लोग अपना कारोबार बचाने के लिए भाजपा का दामन थाम रहे है। कांग्रेस का मूल कार्यकर्ता अभी भी पार्टी के लिए संघर्ष कर रहा है। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के लोग अपने वचन पत्र को कुरान और बाइबिल जैसा पवित्र बताते हैं। लेकिन जब वचन पत्र को पूरा करने का मौका आता है तब भाजपा सरकार अपने वादे से पूरी तरह से मुकर जाती है। विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने भी प्रदेश के विकास के लिए 5 गारंटी दी थी। लेकिन उनमें से एक भी गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई।
More Stories
हरियाणा : टिकट बंटवारे में बीजेपी ने कर दी बड़ी चूक, दिग्गजों के नाम कटने से उठे सवाल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि महत्वपूर्ण पद पर बैठे कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं, दुश्मनों संग मिले
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 89 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, माकपा को दी एक सीट