लंदन के पास लेस्टर में शनिवार को बड़े पैमाने पर भड़के तनाव के बाद पुलिस और स्थानीय नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
यहां हिंदू और मुसलमान समुदाय के युवाओं के बीच तनाव बढ़ गया था.
पुलिस के अनुसार यहां ‘अचानक ही प्रदर्शन शुरू हो गया था’ जिसके बाद से अब तक दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि यहां आने वाले कुछ दिनों तक बड़ी संख्या में पुलिसबल की मौजूदगी रहेगी.
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुक़ाबले के बाद से कई जगहों पर दोनों समुदाय के लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हुई, जिसमें ये ताज़ा घटना है.
लेस्टर में मौजूद फे़डेरेशन ऑफ़ मुस्लिम ऑर्गेनाइज़ेशन्स के सुलेमान नगदी ने बीबीसी से कहा, “हमनें यहां सड़कों पर जो देखा वो चिंताजनक है. भारत पाकिस्तान मैच के बाद से यहां समुदाय में तनाव तो पहले से था. यहां खेल के मौक़े पर लोगों का बड़ा जमावड़ा लगता है और कभी-कभी हालात बिगड़ भी जाते हैं.”
“हमें शांति से काम लेना चाहिए, इस तरह का तनाव ख़त्म होना चाहिए. कुछ युवा हैं जो बेहद नाराज़ है इस कारण वही कहर ढा रहे हैं. हम सभी को ये संदेश देना चाहते हैं कि ये सब ख़त्म होना चाहिए. हम इन युवाओं के घर में उनके बड़े-बूढ़ों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं, कि वो उन्हें समझाएं.”
लेस्टर में हिंदू और जैन मंदिरों से जुड़े संजीव पटेल कहते हैं कि शनिवार रात हुई घटना से वो सकते में हैं.
वे कहते हैं, “हम दशकों से इस शहर में शांति से रहते आए हैं लेकिन बीते कुछ हफ़्ते से ये साफ़ है कि कई बातें हैं जिन पर चर्चा ज़रूरी है ताकि ये समझा जा सके कि लोग किस बात से नाराज़ हैं.”
“किसी भी हालत में हिंसा का रास्ता अपनाना सही नहीं है. बीते कुछ दिनों से और ख़ास कर शनिवार को जो कुछ हुआ उससे हमें डर है. हिंदू और जैन समुदाय और मुसलमान समुदाय के नेता बार-बार कह रहे हैं कि हमें शांति से काम लेना है.”
भ्रामक जानकारी से बचने की अपील
संजीव पटेल ने लोगों से ये भी अपील की कि वो सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी भ्रामक जानकारी से बचें.
उन्होंने कहा, “हिंसा किसी मुश्किल का हल नहीं. ये शांति से एकदूसरे के साथ बात करने का वक़्त है.”
पुलिस ने कहा है कि इस मामले में उन्होंने एक व्यक्ति को साजिश रचने के शक़ के आधार पर और एक को धारदार औज़ार रखने के शक़ में हिरासत में लिया है. ये दोनों व्यक्ति फिलहाल पुलिस कस्टडी में हैं.
लेस्टर शहर के मेयर सर पीटर सोल्सबी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि किसी को आशंका होगी कि शनिवार को ऐसा कुछ होगा. पुलिस लोगों को शांत रहने को कह रही है और भरोसा दिला रही है.”
“शनिवार रात को स्थिति बहुत बिगड़ गई थी और मुझे उन लोगों की चिंता हो रही थी जो इसमें फंस गए हैं. मैं खुश हूं कि पुलिस तुरंत हरकत में आई, ये आसान काम नहीं थी.”
उन्होंने, “तनाव में शामिल अधिकांश लोग युवा थे जिनकी उम्र क़रीब 20 साल की होगी. मैंने सुना कि यहां तनाव पैदा करने का मौक़ा खोजने के लिए शहर के बाहर से लोग आए थे. जिस इलाक़े में ये हुआ वहां के लिए के लिए स्थिति चिंताजनक है.”
सर पीटर ने कहा कि ये महत्वपूर्ण है कि समुदाय के नेताओं ने आगे आकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, हालांकि उन्होंने माना कि युवाओं तक पहुंचकर उन्हें समझाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है.