सतना
आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं एस.के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना, ख्याति मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) सतना के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोटर उनि श्रीराम सनोडिया के नेतृत्व में मिली कामयाबी
घटना विवरण *
दिनांक 08.02.22 को फरियादी मोहन दाहिया थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 साल 5 माह दि 07.2.23 को सुबह बिना बताए कही चली गयी पता तलाश करने पर नही मिली। सूचना पर गुमशुदा नाबालिक होने से थाना में अप.क्र.27/23 धारा 363 ताहि कायम कर विवेचना मे लिया गया | दौरान विवेचना नाबालिक बालिका की पता तलाश के हर सम्भव प्रयास के बाद दि.09.02.23 को नाबालिक की दस्तयाबी कर नाबालिक के न्यायालय मे कथन लेख कराये गये जिसमे गुमशुदा द्वारा बताया गया कि उसे प्रदीप आदिवासी नि. जमुना का अपने साथ ले जाकर शादी का झासा देकर गलत काम किया नाबालिक गुमशुदा के कथन से अपराध प्रमाणित पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ग दर्शन में आरोपी की तलाश की गयी जो दि.10.02.23 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया कर जेल भेजा गया है।
पंजीबद्ध अपराध क्रमांक धारा
अप.क्र.27/23 धारा 363 बढ़ाने धारा 366,376, 5065/6 (L) पाक्सो एक्ट
गिरफ्तार आरोपी
1. प्रदीप आदिवासी पिता रामविश्वास आदिवासी निवासी जमुना थाना रामपुर जिला सतना (म.प्र.)
More Stories
राजा भैया ने कहा, केरल-बंगाल में क्यों नहीं धरना देने जाते हैं शंकराचार्य
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
प्रदेश में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने दिए निर्देश