December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

बजरंग दल प्रखंड पलेरा ने की गौशाला की मांग तहसीलदार महोदय को सौंपा ज्ञापन

पलेरा
आज बजरंग दल व नगर पलेरा के  गोसेवकों द्वारा  तहसीलदार महोदय को गौशाला निर्माण के लिए ज्ञापन दिया जिसमे बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय द्वारा बताया गया है कि विगत कई सालों से हिंदू समाज के लोगों व हिंदू संगठनों द्वारा नगर पलेरा में गौशाला निर्माण के लिए कई बार आवेदन दिए हैं परंतु शासन प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है आज बजरंग दल द्वारा पुनः आवेदन दिया गया गौशाला निर्माण के लिए साथ ही साथ आवेदन में स्पष्ट भी कर दिया गया है कि अगर 10 दिन के अंदर गौशाला निर्माण नहीं होता है तो बजरंग दल व सभी हिंदू समाज के लोग व अन्य हिंदू संगठन एक होकर के थाना तिराहे पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी

 आवेदन में उपस्थित रहे  विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री राजेंद्र भारती बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय सह संयोजक दीपक कुशवाहा प्रखंड उपाध्यक्ष गोकुल कुशवाहा उत्तराखंड प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सचिन अहिरवार प्रखंड विद्यालय प्रमुख भोले रैकवार पशु पक्षी प्रेमी संगठन संचालक रानू नायक पशु पक्षी पर भी संगठन के अध्यक्ष शिवम रिछारिया उपाध्यक्ष रवि देव रावत ग्राम बूदौर संयोजक रुपेश कुशवाहा ,  बृजभान श्रीवास सिमरा, अखिलेश रैकवार कपासी जैतराम चंदेल नीलू राजपूत हरदयाल  नगर  पलेरा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।