नागरिकों ने अपने जन्म-दिन पर रोपे पौधे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, खिरनी और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ अस्मिता विमेन एंड वेलफेयर सोसायटी की सुअर्चना शर्मा, सुरिया चौबे, सुकीर्ति चौरसिया, सुस्वाति मिश्रा तथा श्रधेश मिश्रा ने पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ सुसोनम चौहान ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। उनके पिता प्रेम सिंह चौहान तथा माता श्रीमती मिथिलेश चौहान साथ थी। ग्वालियर के सामाजिक कार्यकर्ता गौरव किशोर मिश्रा ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। अरुण भदौरिया तथा आशीष मिश्रा पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। सामाजिक कार्यकर्ता शेखर श्रीवास्तव ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनकी पत्नी श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, पुत्र समर्थ और पुत्री कुमारी नव्या श्रीवास्तव साथ थे।
More Stories
पी एम श्री नवोदय विद्यालय डिंडौरी में परमाणु ज्योति के अंतर्गत हुआ कार्यक्रमों का सफल आयोजन
पुलिस महानिरीक्षक शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा रामकथा आयोजन स्थल का सुरक्षा निरीक्षण किया गया
भारत में किसी स्मारक के वर्चुअल टूर के लिए पहली बार उपयोग हो रही एआरवीआर टेक्नॉलाजी