September 8, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

ग्राम पंचायत जरियारी में वितरित किए गए 139 मुख्यमंत्री भू– आवासीय शासकीय पट्टे

अमरपाटन
 70 साल का इतिहास में पहली बार दिलाये गए गरीब लोगों को  शासकीय पट्टे सर्वे के मुताबिक यह आंकलन लगाया गया है कि सतना जिला के अंदर ग्राम पंचायत जरियारी में सबसे अत्यधिक गरीब वर्गों को मुख्यमंत्री आवासीय शासकीय पट्टे ग्राम पंचायत जरियारी सरपंच ललिता बौद्ध  के नेतृत्व में वितरित कराए गए हैं। जिससे ग्राम पंचायत जरियारी की समस्त जनता बहुत खुश है ग्राम वासियों द्वारा यह कहा गया कि सरपंच गीता बहन के द्वारा जो वादे किए गए थे

 उनमें सत् प्रतिशत खड़ी उतर रही हैं। चाहे सड़क की बात हो, चाहे साफ- सफाई की बात हो, यकि पानी, बिजली की बात हो सभी में ग्राम पंचायत जरियारी सरपंच अपने कर्तव्यों के प्रति खड़ी उतर रही हैं।  ग्राम पंचायत जरियारी सरपंच  के द्वारा यह कहा गया था कि अपवाह नहीं विकास होगा जो बरसों से नहीं हुआ वह अबकी बार होगा।

  अपने इन बातों पर खड़ी उतरी है   पट्टे वितरित करने में हमारे ग्राम पंचायत के पटवारी साहब अशीस पाल, सभी वार्ड सदस्य माननीय रामदिनेश पाण्डेय, अभिषेक तिवारी,  देवराज सिंह, रामभगत पटेल,  मोनू पाण्डेय, बजूरी साकेत, पुष्पा पटेल, मिठाई लाल कोल, संपत साकेत, सरला साकेत, गीता पटेल, सावित्री साकेत,  कुद्दूस खान सभी पंचगण उपस्थित रहे।