नई दिल्ली
आरसीबी की लड़कियों ने तो साल 2024 को अपने नाम कर लिया है, अब बारी है आरसीबी मेंस टीम की। डब्ल्यूपीएल फाइनल में रविवार को आरसीबी ने दिल्ली को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस शानदार जीत के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए 2024 'दोहरे जश्न' का साल हो सकता है।
यह महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन था, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने नाम किया और नया इतिहास रचा। जो काम विराट कोहली एंड कंपनी, आरसीबी के लिए पिछले 16 साल में नहीं कर पाई उसे इन लड़कियों ने डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में कर दिखाया। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया और फ्रेंचाइजी का 16 साल का सूखा खत्म किया।
फाइनल में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। फिर ओपनरों ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत भी दिलाई। यहां से ऐसा लगा कि दिल्ली स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा टारगेट सेट करेगी। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने सिर्फ 6 ओवरों में ही टीम को 61 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन यहां से दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और इसके बाद पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही सिमट गई।
दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4, सोफी मोलिनेक्स ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट झटके।
जवाब में आरसीबी को डिवाइन (32) और स्मृति मंधाना (31) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद पेरी ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। 114 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 19.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।
माइकल वॉन ने टीम को बधाई देने के लिए एक्स का सहारा लिया और आगामी आईपीएल 2024 सीज़न से पहले अपनी दिलचस्प भविष्यवाणी साझा की।
वॉन ने एक्स पर लिखा, "शानदार टूर्नामेंट .. आरसीबी के लिए अच्छी जीत !! अब क्या पुरुष इसे दोहरा सकते हैं!!! यह हो सकता है।"
फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली पुरुष टीम 22 मार्च को चेन्नई में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत करेगी।
आरसीबी पुरुष टीम आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती चरण के दौरान कुल 5 मैच खेलेगी।
More Stories
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी
बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे