नईदिल्ली
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों (Bank Holidays 2024) की लिस्ट जारी कर दी हैं. जिसके तहत फरवरी महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी किए हैं. इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं.
आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फरवरी महीने के 29 दिनों में से 11 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे. इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे.
फरवरी में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
ऐसे में अगर आपको फरवरी में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि फरवरी महीने के दौरान देश भर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे. जिससे आपको किसी तरह की परेशानी न हो. अगर बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday In Feb 2024) रहेगी तो आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर फरवरी महीने में कब-कब बैंकों की छुट्टियां (February Bank Holidays) रहने वाली हैं.
RBI ने छुट्टियों की लिस्ट की अपलोड
केंद्रीय बैंक हर महीने की शुरुआत से पहले ही बैंक हॉलिडे की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करता है और फरवरी में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In February) की लिस्ट भी अपलोड कर दी गई है. अगले महीने पड़ने वाली इन 11 दिनों की छुट्टियों में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है. यहां ध्यान रहे कि बैंकों में छुट्टियां विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन हो सकती हैं. वहीं वसंत पंचमी और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर भी बैंक क्लोज रहेंगे.
फरवरी में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
तारीख | कारण | स्थान |
4 फरवरी | रविवार | सभी जगह |
10 फरवरी | दूसरा शनिवार | सभी जगह |
11 फरवरी | रविवार | सभी जगह |
14 फरवरी | बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा | अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता |
18 फरवरी | रविवार | सभी जगह |
19 फरवरी | छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती | बेलापुर, मुंबई, नागपुर |
20 फरवरी | स्टेट डे | ऐजावल, ईटानगर |
24 फरवरी | चौथा शनिवार | सभी जगह |
25 फरवरी | रविवार | सभी जगह |
26 फरवरी | नयोकम | ईटानगर |
(RBI Bank Holiday List) |
(RBI Bank Holiday List)
आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है, या फिर आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.
ऑनलाइन निपटा सकते हैं बैंकिंग काम
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.
More Stories
गौतम अडानी और उनके समूह पर लगे आरोपों को अडानी ग्रुप ने सिरे से खारिज किया, आरोप बिल्कुल निराधार और झूठे हैं
1 जनवरी से RoW का नया नियम होगा लागू, Jio, Airtel, Voda, BSNL पर पड़ेगा सीधा असर
गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी, अमेरिकी कोर्ट में हुई सुनवाई