रायपुर
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में भारतीय वेटरन्स टेबल टेनिस कमेटी के सहयोग से आयोजन समिति, जलंधर जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा 24 से 30 अप्रैल 2023 तक जलंधर में 29वीं राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मास्टर्स टीम की घोषणा की गयी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मास्टर्स टीम को सुनील कुमार अग्रवाल (डायरेक्टर – एस के ए कंपनी) के सौजन्य से प्रदत्त ट्रेक सूट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सचिव प्रदीप जोशी, छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के चेयरमेन प्रदीप जनवदे, छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति के सचिव प्रेमराज जाचक उपस्थित थे तथा सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ मास्टर्स टीम रविवार को रवाना हुई। टीम के कोच के. रविशंकर (बिलासपुर) एवं मेनेजर अरविंद कुमार शर्मा (रायपुर महानगर) है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए अजीत बेनर्जी (रायपुर) एवं सुश्री जया साहू (राजनांदगांव) को चुना गया है।
टीम इस प्रकार है
पुरुष (आयु वर्ग 40) – निखिल बानी (रायपुर)
महिला (आयु वर्ग 40) – सुश्री शिखा खांडे हुसैन (बिलासपुर)
पुरुष (आयु वर्ग 50)- (ए) – राजेश अग्रवाल- कप्तान (रायपुर), संजय लहेजा (बिलासपुर), सुरेश शादीजा (रायपुर), रितेश मल्होत्रा (रायपुर)
पुरुष (आयु वर्ग 50)- (बी) – अरविंद कुमार शर्मा – कप्तान (रायपुर महानगर), गिरिराज बाग?ी (रायपुर), विधानदीप मिश्रा (रायपुर), विनय केजरीवाल (रायपुर महानगर)
पुरुष (आयु वर्ग 60) – पवन शादीजा – कप्तान (रायपुर), शेन स्टीफन (रायपुर), सुशांत बोरवनकर (रायपुर), के. रविशंकर (बिलासपुर), जे. एम. राठो? (रायपुर महानगर)
पुरुष (आयु वर्ग 65) – प्रदीप जनवदे – कप्तान (रायपुर), आर. एन. केलकर (दुर्ग), ए.एन. राव (बिलासपुर)
महिला (आयु वर्ग 65) – सुश्री गौरी डे – कप्तान (बिलासपुर), सुश्री ईरा पंत (रायपुर), सुश्री सरबरी मोइत्रा (बिलासपुर)।
More Stories
छत्तीसगढ़-बलरामपुर रामानुजगंज में जर्जर राजमार्ग को लेकर जारी है अनशन, लोगों का मिला समर्थन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पद्मश्री अनुराधा पौडवाल ने सौजन्य मुलाकात की
छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम : मुख्यमंत्री साय