नईदिल्ली
एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो रही है. इस वित्त वर्ष की पहली तारीख से 6 बड़े बदलाव हो रहे हैं. जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. इन बदलावों में NPS और क्रेडिट कार्ड समेत कई नियम शामिल हैं. तो आइये जानते हैं उन बदलाव के बारे में जो 1 अप्रैल से लागू होंगे.
फास्टैग केवाईसी : अगर आप 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी को अपडेट नहीं करवाते हैं तो 1 अप्रैल से फास्टैग यूज करने में समस्याओं का सामना कर सकते हैं. NHAI ने fastag kyc को अनिवार्य कर दिया है.
OLA मनी वॉलेट : OLA मनी ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल 2024 से प्रति माह अधिकतम 10,000 रुपये के वॉलेट लोड प्रतिबंध के साथ पूरी तरह से छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है. इसके संबंध में कंपनी ने 22 मार्च को अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर जानकारी दी है.
NPS में नए नियम : पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को और सिक्योर बनाने के लिए आधार बेस्ड टू स्टेप अथेंटिफिकेशन सिस्टम पेश किया है. यह सिस्टम सभी पासवर्ड बेस NPS यूजर्स के लिए होगा, जिसे 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा. 15 मार्च को PFRDA ने नोटिफिकेशन जारी किया था.
SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव : SBI कार्ड ने कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट का कलेक्शन बंद करने का निर्णय लिया है. इसमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स और सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड शामिल हैं.
क्रेडिट कार्ड संबंधी नियम : यस बैंक कहा है कि यूजर्स क्रेडिट कार्ड से एक कैलेंडर तिमाही में 10 हजार या उससे ज्यादा खर्च करते हैं तो उनके लिए कंप्लिमेंट्री डोमेस्टिक लाउंस एक्सेस उपलब्ध होगा. वहीं आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के तहत तिमाही में 35 हजार या उससे ज्यादा खर्च करने पर हवाई अड्डे के लाउंज एक्सेस की सुविधा होगी. यह नियम एक अप्रैल से लागू होगा. इसके अलावा, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर ईंधन, बीमा, और गोल्ड पर खर्च के लिए रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा. यह 20 अप्रैल से लागू किया जाएगा.
LPG गैस की कीमत : हर महीने की पहली तारीख को देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है. वहीं 1 अप्रैल को कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर कीमत में बदलाव हो सकता है. लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच कीमतों में बदलाव होने की संभावना काफी कम है.
More Stories
भारत में बायोटेक स्टार्टअप्स की संख्या 10 सालों में 50 से बढ़कर 9,000 हुई : जितेंद्र सिंह
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 2024 में खोले 2.68 करोड़ नए खाते, 1.56 करोड़ खातों के साथ महिलाएं अग्रणी
गुजरात के सूरत शहर के सचिन-मगदल्ला रोड पर चलती कार में अचानकर लगी आग, कपड़ा व्यापारी की मौत