December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

75 नर्सिंग कॉलेज मान्यता के मानकों पर खरे नहीं, CBI की जांच रिपोर्ट में खुलासा

भोपाल

मध्यप्रदेश में 75 नर्सिंग कॉलेज मानकों के विपरीत चल रहे हैं। यह कॉलेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) के नियम-शर्तों का पालन नहीं करते। इस बात का खुलासा CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन) की जांच में हुआ है। CBI ने गुरुवार को देर रात अमानक पाए गए कॉलेजों की सूची सार्वजनिक की है। 

सीबीआई की जांच रिपोर्ट में भोपाल, इंदौर और ग्वालियर के कई नामी कॉलेजों के नाम भी शामिल हैं। हमीदिया अस्पताल भोपाल में संचालित गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग व भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में संचालित भोपाल नर्सिंग कॉलेज में भी कई खामियां मिली हैं। राजधानी में ऐसे 10 नर्सिंग कॉलेज संचालित हैं, जिन्हें सीबीआई ने मानकों के विपरीत बताया है।  

सीबीआई ने हाईकोर्ट के निर्देश पर MP के 350 से अधिक नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। गत माह सीबीआई ने यह रिपोर्ट हाईकोर्ट के समक्ष पेश की थी। जिसमें 66 नर्सिंग कॉलेजों को अयोग्य बताते हुए करीब 73 कॉलेजों में माइनर खामियां बताई थी। अब 75 नर्सिंग कॉलेजों की सूची सार्वजिनक कर मानकों के विपरीत बताया गया है।   

युगलपीठ ने अपने आदेश में मानक पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों की खामियां दूर करने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस आर के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे कि कमेटी सीबीआई की रिपोर्ट के आधार पर मानक पूरा नहीं करने वाले कॉलेजों को खामियां दूर करने समय प्रदान करेगी। निर्धारित समय अवधि के बाद कॉलेजों की रिपोर्ट व राज्य सरकार को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर खामियां दूर नहीं करने वाले कॉलेजों पर राज्य सरकार कार्रवाई करेगी। युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि कमेटी मान्यता प्रणाली और संबंधित नियम को मजबूत करने तथा संस्थानों में सुधार के संबंध में अपने सुझाव दे सकते है। कॉलेजों को मान्यता देने के लिए निरीक्षण करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा के निर्देश भी कमेटी को दिए गए थे। अयोग्य घोषित किए गए कॉलेज के छात्रों की तरफ से इंटर विनर बनने का आवेदन दायर करते परीक्षा में शामिल करने की राहत प्रदान करने का आग्रह किया था। युगलपीठ ने आवेदन का निराकरण करते हुए पूर्व में पारित आदेश में संशोधन करते हुए छात्रों को राहत प्रदान की है। 
 

MP के यह नर्सिंग कॉलेज मानकों के विपरीत 

  1. सफायर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड साइंसेस , हरसोला, इंदौर 
  2. SMS एनर्जी नर्सिंग कॉलेज , इंदौर 
  3. BIMTS कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बुरहानपुर 
  4. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मंदसौर 
  5. मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, झाबुआ 
  6. एसएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, धार 
  7. आयुष्मान कॉलेज ऑफ नर्सिंग, झाबुआ 
  8. श्री निमार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, धार 
  9. भारत इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, डिंडोरी 
  10. मां शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, झाबुआ 
  11. महाकाल नर्सिंग स्कूल, उज्जैन 
  12. राधा कृष्ण नर्सिंग कॉलेज, बड़वानी 
  13. श्री गायत्री विद्यापीठ, खरगौन 
  14. गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज, जेएच हॉस्पिटल, ग्वालियर 
  15. नागाजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर 
  16. आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर 
  17. कामतानाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग, ग्वालियर 
  18. श्री नारायन स्कूल ऑफ नर्सिंग एजुकेशन एंड रिसर्च, ग्वालियर 
  19. HICT नर्सिंग कॉलेज, ग्वालियर 
  20. गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग , मैन हॉस्पिटल, दतिया 
  21. विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज, भिंड 
  22. श्री रामनाथ सिंह महाविद्यालय कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गोरमी – भिंड 
  23. शासकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग हमीदिया अस्पताल भोपाल 
  24. भोपाल नर्सिंग कॉलेज , बीएमएचआरसी, भोपाल 
  25. बत्रा नर्सिंग कॉलेज, भोपाल 
  26. डॉ. एसपी सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस एंड मैनेजमेंट, भोपाल 
  27. NRI इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भोपाल 
  28. राजदीप इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड हॉस्पिटल, भोपाल 
  29. केएनपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग , भोपाल 
  30. जेएसआर ग्लोबल कॉलेज ऑफ नर्सिंग , भोपाल 
  31. ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, भोपाल
  32. सुंदरदेवी नर्सिंग कॉलेज, भोपाल  
  33. द एक्सीलेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च हॉस्पिटल- 2, विदिशा
  34. केएल शर्मा कॉलेज ऑफ नर्सिंग , सीहोर 
  35. महादेव इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, सीहोर 
  36. एक्यूरेट इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च, रायसेन 
  37. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पाढ़र हॉस्पिटल, बैतूल 
  38. राजा भोज कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बैतूल 
  39. भारती स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बागडोना (सारनी) बैतूल 
  40. श्री धनवंतरी स्कूल ऑफ नर्सिंग, बैतूल 
  41. मारुति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, नर्मदापुरम 
  42. पराड़कर नर्सिंग इंस्टीट्यूट, नरसिंहपुर 
  43. गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर 
  44. स्वास्तिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जबलपुर 
  45. विजयश्री एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ,जबलपुर 
  46. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग , नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज, जबलपुर 
  47. अमर ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च, जबलपुर 
  48. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च, जबलपुर 
  49. इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग , जबलपुर 
  50. नादवंदन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जबलपुर 
  51. स्मिता कॉलेज ऑफ नर्सिंग जबलपुर, 
  52. श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जबलपुर 
  53. जबलपुर पब्लिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जबलपुर 
  54. विस्डम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, कटनी 
  55. सतपुड़ा नर्सिंग को-एड कॉलेज ( पांडुपिपरिया) छिंदवाड़ा
  56.  चिरायु इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, छिंदवाड़ा 
  57. N S इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस छिंदवाड़ा
  58. मेकलसुता कॉलेज, डिंडोरी
  59. श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, मंडला 
  60. ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बालाघाट 
  61. मारुति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, सिवनी 
  62. स्कॉलर्स होम नर्सिंग कॉलेज, सतना 
  63. गवर्नमेंट जीएनएम स्कूल, सतना 
  64. सुंदरदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड रिसर्च, रीवा 
  65. श्री सदगुरु साईंनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रीवा 
  66. टीडी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर, रीवा 
  67. जवाहरलाल नेहरू कॉलेज ऑफ नर्सिंग , रीवा 
  68. पं. रामगोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अनूपपुर
  69. रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग अनूपपुर 
  70. पंडित टीपी शुक्ला कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अनूपपुर 
  71. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अनूपपुर
  72. राधारानी नर्सिंग कॉलेज, शहड़ोल 
  73. श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, शहडोल 
  74. कमला स्कूल ऑफ नर्सिंग, उमरिया 
  75. रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, उमरिया