पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा विकास यात्रा में 150 से अधिक स्थानों पर सरकार का हुआ विरोध
पिथमपुर नगर पालिका परिषद का शपथग्रहण समारोह संपन्न
धार
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिथमपुर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को शपथ दिलाई । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कुलदीप सिंह बुंदेला, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, पूर्व जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, कुलदीप सिंह डंग, कांग्रेस नेत्री श्रीमती विजिता त्रिवेदी, ऋषिकांत भार्गव, सहित अन्य नेता एवं पार्टी के कार्यकर्तागण मौजूद थे।
शपथ ग्रहण समारोह पश्चात पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश कि मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा विकास यात्रा निकाली गई थी वह पूर्ण रूप से शासकीय यात्रा थी जिसमें सरकार द्वारा भीड़ बढ़ाने के लिए दबाव बनाया गया था वहीं यात्रा का प्रदेश के 150 से भी अधिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन होते हुए भी देखा गया था। भाजपा की यह विकास यात्रा पूर्ण रूप से प्रदेश भर में असफल रही है।
कमलनाथ ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसी के पार्टी छोड़कर भाग जाने से कांग्रेस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कांग्रेस पार्टी किसी एवं व्यक्ति पर निर्भर नहीं है। ना ही मेरे पर और ना किसी अन्य पर कांग्रेस संगठन प्रदेश भर में मजबूत हैं।
More Stories
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है