December 27, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

‘दो तरफा संवाद का बेहतर माध्यम है मीडिया कार्यशाला -वार्तालाप’–राम लाल रौतेल

पीआईबी भोपाल द्वारा अनूपपुर में आयोजित मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' संपन्न

अनूपपुर

मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' दो तरफा संवाद का बेहतर माध्यम है। सूचनाओं के आदान-प्रदान में ऐसे कार्यक्रमों का बहुत बड़ा योगदान होता है। यह बात कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने पीआईबी भोपाल द्वारा अनूपपुर में आयोजित मीडिया कार्यशाला 'वार्तालाप' को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 'वार्तालाप' जैसे कार्यक्रम समाज को नई दिशा देने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सकारात्मक रिपोर्टिंग की भी अपील की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनूपपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) अभिषेक राजन ने कहा कि यह कार्यशाला एक सार्थक संवाद का जरिया है। उन्होंने कहा कि आप पत्रकारों के माध्यम से हम बहुत सी समस्याओं को हल करने में सफल होते हैं।  

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रो. विकास सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत 3.0 के बारे में पत्रकारों को विस्तार से बताया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने 'एक जिला एक उत्पाद' योजना के बारे में भी बताया। सिंह ने स्टार्टअप्स के बारे में खास तौर से हर्बल स्टार्टअप के बारे में भी जानकारी दी।

रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के सदस्य विवेक बियाणी ने आयुष्मान भारत योजना पर पत्रकारों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया और पात्रता के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अनूपपुर जिले में इस योजना के तहत हुए कार्यों का लेखा-जोखा भी पेश किया।

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक अनूपपुर के प्रबंधक फिदा हुसैन ने सरकार की वित्तीय समावेशन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उपरोक्त योजनाओं के बारे में पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए।

कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के हितग्राहियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। सुकीर्ति साहू, श्रीमती मीना राठौर, श्रीमती दुर्गा राठौर और श्रीमती तुलसी महोबिया ने अपने अनुभव साझा किए।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अजय उपाध्याय ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पीआईबी, भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का काम करती है। उन्होंने केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा किए जाने वाले कामकाज के बारे में मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।

कार्यशाला को अनूपपुर के जिला जनसंपर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार राजेश शिवहरे, मनोज द्विवेदी और राम बाबू चौबे पुष्पेंद्र त्रिपाठी आदर्श दुबे ने भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार अजीत मिश्रा ने अपने वक्तव्य में सकारात्मक पत्रकारिता की महत्ता पर जोर दिया।
पीआईबी भोपाल के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रेम गुप्ता ने पीआईबी भोपाल के सोशल मीडिया हैंडल्स की जानकारी दी और मीडिया कर्मियों से उसे फॉलो करने की अपील की।