December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

आज से दो दिनों तक बारिश और ओले गिरने की चेतावनी, बदल जायेगा मौसम

नई दिल्ली
मौसम विभाग ने मध्य भारत के राज्यों में कल से बदलाव की संभावना जताई है। मध्य भारत के राज्यों में 26 और 27 फरवरी को बारिश, आंधी तूफान और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर 29 फरवरी से दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से एक मार्च से चार मार्च तक बारिश होगी।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि हुई। अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, ओडिशा में भारी बरसात देखी गई। वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है।

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 26 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होगी। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बारिश देखी जाएगी। वहीं, 29 फरवरी को आ रहे नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से एक से चार मार्च तक बारिश होगी।

इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश में अगले छह से सात दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भी 25, 28 और 29 फरवरी को बारिश होने जा रही है।

वहीं, छत्तीसगढ़, विदर्भ में 25 फरवरी, मराठवाड़ा, तेलंगाना में 25 और 26 फरवरी, गंगीय पश्चिम बंगाल में 25 और  27 फरवरी, बिहार में 27 फरवरी, झारखंड में 27 फरवरी, को बारिश और ओले गिरने जा रहे हैं। इसके अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश में 26-28 फरवरी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 फरवरी को बारिश और ओलावृष्टि होने जा रही है। वहीं, छत्तीसगढ़ में 26 फरवरी को बारिश व ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।