1 किले 370 ग्राम वजनी गांजे का पौध किया गया जप्त
सिंगरौली
कोतवाली क्षेत्र के पिपराकुरंद गांव में रामानुज शाहू नामक युवक के घर से मुखबिर की सूचना पर रेड कर कोतवाली पुलिस ने 7 फीट दस इंच ऊंचाई का गांजे का पौधा बरामद किया है साथ ही आरोपी रामानुज शाहू को गांजे की खेती करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 19मार्च को कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पिपराकुरंद का रामानुज शाहू अपने घर के पीछे सब्जी बगिया में मादक पदार्थ गांजा का पेड़ लगाकर खेती किया है। सूचना की तस्दीक हेतु कोतवाली प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस की एक टीम मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना कर रेड कार्यवाही करायी गयी। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी रामानुज शाहू पिता रामललन शाहू उम्र 26 वर्ष निवासी पिपराकुरंद थाना वैढ़न जिला-सिंगरौली के घर के पीछे सब्जी बगिया में अवैध मादक पदार्थ गांजा का 7 फीट 10 इंच लम्बाई का एक किलो 370 ग्राम वजनी पेड़ बरामद होने पर मौके पर गवाहों के समक्ष मादक पदार्थ गांजा के पेड़ को जप्त किया गया एवं आरोपी रामानुज साहू पिता रामललन शाहू उम्र 26वर्ष निवासी पिपराकुरंद थाना वैढ़न को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी उपेन्द्र कुमार शर्मा के विरूद्ध धारा 8/20ए एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया है।
कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के निर्देश में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा संपन्न की गयी। कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि ए.एल. अहिरवार, अरूण पटेेल, प्रआर धमेन्द्र कोल, पवन पाण्डेय आरक्षक विकास तिवारी, अखिलेश मांझी विकास तोमर एवं लक्ष्मीकांत मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
गरिमामय पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
बस की छत पर सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले मंदाकिनी बस के चालक पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक का हार्ट अटैक आने से आकस्मिक निधन