December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

शिवराज भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं ! BJP की मीटिंग में दावेदारों के नाम पर हुई चर्चा

भोपाल
 लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में आजकल चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है. कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर विराम लगने के बाद सूत्रों के मुताबिक शिवराज को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. अभी कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं. इसके अलावा विदिशा से भी शिवराज को पार्टी उम्मीद्वार बना सकती है. शिवराज पहले भी 5 बार विदिशा से सांसद रह चुके हैं. मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान भोपाल में मामा के घर के रह रहे हैं.

अगर बीजेपी उन्हें केन्द्र में ले जाना चाहती है तो फिर शिवराज को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. अगर नकुल नाथ फिर से कांग्रेस के टिकिट पर छिंदवाड़ा से दोबारा मैदान में उतरे तो फिर बीजेपी को भी एक मज़बूत नाम की जरूरत पड़ेगी औऱ वो नाम शिवराज सिंह चौहान का भी हो सकता है. बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीटें हारी है.

बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में हर लोकसभा सीट के लिए संभावित दावेदारों के नाम पर चर्चा की गई. पैनल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा चुनाव हार चुके नरोत्तम मिश्रा समेत तमाम नेताओं के नाम शामिल हैं. रायशुमारी के बाद 23 लोकसभा सीटों के दावेदारों के नामों की सूची लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के बनाए गए नाम के पैनल को लेकर जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ बैठक में भी शामिल होंगे. गुरुवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के पहले आज फिर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी.

MP बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को पैनल में रखा गया है:-

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, सुमित पचौरी, अलोक शर्मा

इंदौर: कैलाश विजयवर्गीय, पुष्यमित्र भार्गव, शंकर लालवानी

विदिशा: शिवराज सिंह चैहान, रमाकांत भार्गव

गुना-शिवपुरी: ज्योतिरादित्य सिंधिया, केपी यादव

ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा,  विवेक शेजवलकर, जयभान सिंह पवैया

भिंड: लाल सिंह आर्य, सुमन राय, इमरती देवी

खंडवा: सुभाष कोठरी, ज्ञानेश्वर पाटिल

राजगढ़: मोना सुस्तानी, बंटी बना, रोडमल नागर, अंशुल तिवारी

छिंदवाड़ा: नत्थन शाह कवरेती, डॉक्टर गगन कोल्हे

टीकमगढ़: वीरेन्द्र कुमार, भारती आर्य, गोपाल राय

देवास: महेंद्र सिंह सोलंकी, गोपाल परमार, विजय अटवाल, राजेंद्र वर्मा

उज्जैन: अनिल फिरोजिया, चिंतामणि मालवीय

बालाघाट: डॉ ढालसिंह बिसेन, गौरीशंकर बिसेन, वैभव पवार

मंदसौर: सुधीर गुप्ता, पवन पाटीदार, नानालाल अटोलिया

रतलाम-झाबुआ: गुमान सिंह डामोर, दिलीप कुमार मकवाना

रीवा: जनार्दन मिश्रा, गौरव तिवारी, पुष्पराज सिंह

सतना: राकेश मिश्रा, शंकरलाल तिवारी

बीजेपी हाईकमान करेगी फैसला

मध्य प्रदेश में बीजेपी के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले छिंदवाड़ा का दौरान किया था और पार्टी के खाते में छिंदवाड़ा सीट डालने का ऐलान किया था. बहरहाल लोकसभा की दावेदारी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के भविष्य का फैसला बीजेपी हाईकमान को ही करना है.

बीजेपी सांसद माया नारोलिया का कहना है कि ये निर्णय राष्ट्रीय नेता का है. संगठन का निर्णय है. कौन कहां से लड़ेगा ये हमारा संगठन सामूहिक रूप से निर्णय करता है. संगठन के कार्यकर्ता होने के नाते  शिवराज सिंह चौहान हों या कोई और जो संगठन आदेशित करता है हम संगठन के फैसले का पालन करते हैं. अगर संगठन ऐसा कोई निर्देश करेगा तो कार्यकर्ता होने के नाते हम सब उसका पालन करेंगे.