December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

असामयिक वर्षा/ओला वृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वे समय सीमा में करने के निर्देश – राजस्व मंत्री वर्मा

असामयिक वर्षा/ओला वृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वे समय सीमा में करने के निर्देश – राजस्व मंत्री वर्मा

मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से कैबिनेट से मिली मंजूरी

सागर में होगा परिवहन सेवाओं का विस्तार : मिली 32 पीएम ई-बसों की सौगात

भोपाल

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 26 एवं 27 फरवरी को हुई असामयिक वर्षा/ ओला वृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वेक्षण समय सीमा में करें। उन्होंने कहा है कि सर्वेक्षण संवेदनशीलता के साथ किया जाये।

गौरतलब है कि 26 एवं 27 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर एवं नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों, रीवा संभाग के कुछ जिलों और सागर, दमोह, खण्डवा, इंदौर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, बड़वानी, पन्ना, भोपाल, विदिशा, रायसेन, खरगोन, सिंगरौली एवं सीधी जिलों में असामयिक वर्षा हुई है।

पूर्व में हुई ओला वृष्टि पर 17 करोड़ 81 लाख की राहत राशि स्वीकृत

मंत्री वर्मा ने बताया है कि पूर्व में 11 से 14 फरवरी 2024 के मध्य हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 8 जिलों में सर्वे के बाद 25 तहसीलों के 196 गाँवों के 16 हजार 481 किसानों को 17 करोड़ 81 लाख रूपये की राहत राशि वितरित करने की कार्यवाही की जा रही है।

मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से कैबिनेट से मिली मंजूरी

सागर में होगा परिवहन सेवाओं का विस्तार : मिली 32 पीएम ई-बसों की सौगात

यात्रियों को मिली सुविधाओं में जुड़ी एक और कड़ी

भोपाल

बुंदेलखण्ड के सागर जिले में लोक परिवहन सेवाओं को बढ़ावा देने तथा यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से 32 पीएम ई-बसों की सौगात दी गई है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंत्री राजपूत ने सागर के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिये आभार माना है। शहरों में सिटी बस सेवाओं में ई-बसों को शामिल करने के लिये मंत्री राजपूत के प्रयास सार्थक रहे और सागर शहर को 32 पीएम ई-बसों की मंजूरी मिल गई। अब जल्द ही यात्री सुविधाओं को विस्तार देते हुए शहर की सड़कों पर ई-बसें दौड़ती हुई नजर आयेंगी। मंत्री राजपूत का प्रयास रहता है कि सागर शहर में महानगरों की तर्ज पर उन सभी सुविधाओं का विस्तार अनवरत रूप से होता रहे, सागर को मिली 32 पीएम ई-बसों की सौगात उसी प्रयास का एक हिस्सा है। इसके पहले भी मंत्री राजपूत के अथक प्रयासों से ही सागर से भोपाल सिटी बसें चलाकर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया गया था।

अब ई-बसों की सुविधा देकर यात्रियों के लिए एक और कड़ी जोड़ दी गई है। इन ई-बसों के संचालन से शहरवासियों के लिए जहाँ एक तरफ प्रदूषण से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर आवागमन की सुविधा का सरलीकरण होगा। इन ई-बसों का संचालन पीपीपी मॉडल के आधार पर किया जायेगा। जल्द ही सागर शहर में ई-बसों की सुविधाएँ यात्रियों को प्राप्त होने लगेगी। इन 32 पीएम ई-बसों की सौगात प्राप्त होने से सागर शहरवासियों का आवागमन सुलभ होगा।