December 19, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

गृहमंत्री अमित शाह आज आएंगे बस्तर

रायपुर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ आ रहे है। श्री शाह बस्तर में आयोजित सीआरपीएफ के 84 वें रेजिंड डे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा शाह प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह के तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार की शाम जगदलपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री बीएसएफ के विशेष विमान से सीधे जगदलपुर ही पहुंचेंगे। इसके बाद करणपुर में सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन कैंप जाएंगे। सीआरपीएफ जवानों और अफसरों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अगली सुबह 25 मार्च शनिवार को सीआरपीएफ के 84 वें रेजिंड डे कार्यक्रम में शामिल होंगे। कोबरा बटालियन के करनपुर कैंप में यह कार्यक्रम होगा। इस दौरान अमित शाह सीआरपीएफ जवानों को संबोधित करेंगे इसके बाद शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।