बिलासपुर
केन्द्रीय रेल , संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, मंत्रीश्री अश्विनी वैष्णव ने भारत सरकार एसबीआरएल परियोजना की प्रगति देखने के लिए रविवार को कश्मीर घाटी में चिनाब पुल पर पहुंचे। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सहित यूएसबीआरएल परियोजना के वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित थे। यूएसबीआरएल परियोजना के अधिकारियों ने रेल मंत्री को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब और परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। माननीय मंत्री ने काम की प्रगति देखने के लिए चिनाब पुल और यूएसबीआरएल परियोजना की सुरंगों का ट्रॉली निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
रेल मंत्री ने विभिन्न चुनौतियों और प्रतिकूल परिस्थितियों के अलावा इस परियोजना में शामिल सभी रेल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। श्री वैष्णव ने कहा कि शेष कार्य को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने पूरे भारत में उच्चतम रेलवे पुल पर निर्बाध नेटवर्क कनेक्टिविटी का प्रदर्शन करते हुए जोनल मुख्यालयों में बैठे प्रमुख मेट्रो साइट्स मीडियाकर्मियों के साथ भी बातचीत की। इस कार्यक्रम में देश भर मीडियाकर्मी प्रत्यक्ष तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जोनल कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बिलासपुर के मीडियाकर्मी बड़ी संख्या में मौजूद थे। ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग से दुर्ग- जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस जम्मू एवं कश्मीर राज्य जाती है। इस ब्रिज के बनने से श्रीनगर तथा उससे आगे जाना आसान हो जायेगा।
मंत्री वैष्णव ने बताया के यह इस ब्रिज के बनने से वर्तमान में लगने वाला 10 घंटे से अधिक का सफर लगभग 3 घंटे का हो जाएगा। लोगों को इससे श्रीनगर तथा उससे आगे के पर्यटन स्थल जाने में आसानी होगी तथा पूरी कश्मीर घाटी संपूर्ण देश के रेल नेटवर्क से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ जाएगा। माननीय मंत्री ने कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी वस्तुओं की आवाजाही बढ?े से पूरे अर्थव्यवस्था में एक गत्यात्मक सुधार होगा। जिओ से 300 एमबीपीएस इंटरनेट बैंडविड्थ, 100 एमबीपीएस एयरटेल इंटरनेट नेटवर्क, 100 एमबीपीएस बीएसएनएल इंटरनेट के साथ-साथ सलाल से ओएफसी केबल पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब नदी पर वीडियो और आॅडियो की व्यवस्था की गई।
More Stories
राजनांदगांव पुलिस रेंज की आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़ा उजागर होने के आरक्षक ने लगाई फांसी
छात्र की शिकायत पर एअर इंडिया पर लगा 91 हजार रुपये का जुर्माना
धान खरीदी केंद्र में घुसा भालू, मजदूर पर किया हमला