इंदौर
मध्य प्रदेश में इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हादसे के बाद नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने सोमवार सुबह यहां के अवैध निर्माण को तोड़ दिया। बावड़ी के साथ मंदिर को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है। मंदिर तोड़े जाने से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। रामनवमी के दिन मंदिर के पास वावड़ी की छत ढहने से 36 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 18 लोग घायल हुए थे।
नगर निगम का अमला सोमवार सुबह पांच बजे ही बेलेश्वर महादेव मंदिर पहुंच गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम अधिकारियों ने रविवार देर रात ही तैयारियां पूरी कर ली थीं। रात 12 बजे नोटिस चिपकाया गया और जेसीबी डंपर भी बुला लिए गए थे। टीम को सुबह मुस्तैद रहने को कहा गया था। हालांकि, किस जगह का अतिक्रमण हटाया जाना है, टीम को यह नहीं बताया गया था।
अतिक्रमण हटाने के दौरान मीडिया को भी अंदर जाने से रोक दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। हर घर के आगे पुलिस मौजूद थी। पहले निर्माणाधीन मंदिर की दीवारें तोड़ी गईं। फिर मंदिर से मूर्तियों को हटाया गया। मूर्तियों को प्रशासन की टीम कार में रखकर ले जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक बावड़ी को मलबे से भरा जाएगा।
पांच से अधिक पोकलेन मशीनों के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम उपायुक्त रिमूवल अधिकारी लता अग्रवाल, एडीएम अभय बेड़ेकर के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। इस दौरान विरोध कर रहे लोगों को जबरदस्ती वहां से हटाया गया। इसके लिए पुलिस ने हल्का बलप्रयोग भी किया।
More Stories
ग्वालियर में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर LNIPE में लगाया जाएगा तीन दिवसीय हेल्थ कैंप
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
इंदौर-टिही सेक्शन पर रेल कनेक्टिविटी होने के बाद अब टिही से धार सेक्शन का काम चल रहा, मई से दौड़ेगी इंदौर-धार ट्रेन