रीवा की चुनौतियों ने सीख दी और सफलता का मार्ग प्रशस्त किया – पुष्प
रीवा
रीवा के स्थानांतरित कलेक्टर मनोज पुष्प ने आमजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुष्प ने कहा है कि रीवा की चुनौतियों ने मुझे सीख देने के साथ सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। रीवा जिले का अनुभव मुझे जीवन भर याद रहेगा। रीवा ऐतिहासिक विरासतों और प्राकृतिक संपदा से भरपूर है। यहाँ प्रतिभाशाली और परिश्रमी व्यक्तियों की कमी नहीं है। रीवा हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। आधारभूत संरचनाओं में बहुत तेजी से कार्य हो रहा है।
रीवा एयरपोर्ट के निर्माण, रेलवे के विस्तार और सड़कों के फोरलेन जाल ने आवागमन को सुगमता प्रदान की है। कृषि के क्षेत्र में रीवा में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। रीवा जिले के सुंदरजा आम को हाल ही में जीआई टैग के रूप में विश्व स्तरीय मान्यता प्राप्त हुई है। रीवा-सीधी मार्ग में मोहनिया टनल का निर्माण, रेलवे लाइन का गोविंदगढ़ तक कार्य पूरा होना, तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए।
रीवा में अपने छोटे से कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों तथा समाज के सभी वर्गों के आमजनों से भरपूर सहयोग मिला। इन सबके लिए मैं रीवा के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त करता हूँ।
More Stories
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा समय-सारणी जारी
राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024: वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में रामानुजन की विरासत का भव्य उत्सव
उमरिया के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त रहने की दिलाई गयी शपथ