भोपाल
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. 47 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. वहीं 11 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट जारी आदेश के मुताबिक गोविंद सिंह प्रताप को महानिदेशक जेल विभाग नियुक्त किया गया है. पवन कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अशोकनगर, खंडवा, डिंडोरी, सिंगरौली, शिवपुरी, खरगोन, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, श्योपुर और निवाड़ी के SP बदले गए हैं.
विनीत कुमार जैन बने अशोकनगर एसपी
मनोज कुमार राय बने खंड़वा एसपी
वाहनी सिंह बनीं डिंडौरी एसपी
अमन सिंह राठौड़ बने शिवपुरी एसपी
निवेदिता गुप्ता बनी सिंगरौली एसपी
धर्मराज मीना बने खरगौन एसपी
अमन जैन बने छतरपुर एसपी
श्रुतकीर्ति सोमंवशी बने दमोह एसपी
आदित्य मिश्रा बने राजगढ़ एसपी
अभिषेक आनंद बने श्योपुर एसपी
मृगाखी डेका बनीं रेल एसपी, भोपाल
संतोष कोरी बने रेल एसपी, इंदौर
रायसिंह नरवरिया बने निवाड़ी एसपी
इससे पहले 37 IAS अफसरों का तबादला
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार देर रात 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई थी. सरकार ने शहडोल, सिंगरौली, पन्ना और गुना जिले के कलेक्टरों बदल दिया है. इसके अलावा शहडोल में बाबू सिंह जामोद की नए कमिश्नर के रूप में पदस्थापना की गई है.
सतेंद्र सिंह को अमनबीर सिंह बैंस की जगह गुना कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा पन्ना के सुरेश कुमार, शहडोल के तरुण भटनागर और सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला होंगे. सरकार ने शेर सिंह मीना को सतना नगर निगम कमिश्नर, शिवम वर्मा को इंदौर नगर निगम कमिश्नर और हरेंद्र नारायण को भोपाल नगर निगम कमिश्नर बनाया है. साथ ही शिल्पा गुप्ता को लोक शिक्षण कमिश्नर के पद पर लगाया गया है. अनुभा श्रीवास्तव को चीफ रेवेन्यू कमिश्नर बनाई गई हैं.
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार