रायपुर
कर्नाटक में अगले माह की 10 तारीख को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 66 विधानसभा क्षेत्र में आॅब्जर्वर की नियुक्ति की है, जो चुनाव में विधानसभा स्तर पर जिम्मेदारी निभाएंगे। इस सूची में छत्तीसगढ़ से भी 3 नेताओं को नियुक्त किया गया है।
जिसमें रायपुर पश्चिम के विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय, बिलासपुर से विधायक शैलेश पांडे और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता पंकज शर्मा को कर्नाटक चुनाव में विधानसभा आॅब्जर्वर बनाया गया है। ऐसे पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को किसी चुनावी राज्य में जिम्मेदारी दी है। इससे पहले भी विकास उपाध्याय को असम चुनाव के समय प्रभारी बनाया गया था। यूपी व पंजाब चुनाव में भी विकास ने महती जिम्मेदारी निभायी थी। राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल के करीबी माने जाने वाले विकास संगठन क्षमता के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है।
More Stories
जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी अजय मिश्रा का भरतपुर विकासखंड दौरा दिए गए अहम् निर्देश
छत्तीसगढ़-जशपुर पुलिस ने पकड़े अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी, चोरी की कई घटनाओं में थे शामिल
छत्तीसगढ़-कोरबा में घायल जंगली हाथी गांव में घुसा, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे भगाने