अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की मतगणना कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया कि इन दोनों राज्यों में 4 जून को नहीं, बल्कि 2 जून को वोटों की गिनती होगी। लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव भी होंगे। अरुणाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैन ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। सीईओ ने कहा कि 5 जनवरी 2024 तक राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 8,82,816 है, जिनमें 4,33,760 पुरुष और 4,49,050 महिलाएं हैं। राज्य की फोटो मतदाता सूची और मतदाता फोटो पहचान पत्र की कवरेज शतप्रतिशत है। सीईओ ने कहा कि पूरे राज्य में 2,226 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
अरुणाचल प्रदेश में सबसे कम मतदाताओं वाला मतदान केंद्र सीमावर्ती जिला अंजाव के हयुलियांग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालोगम गांव में मालोगम अस्थायी संरचना है, जहां केवल एक महिला मतदाता है। लोंगडिंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 2, पुमाओ प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं की संख्या 1462 है और यह राज्य का सबसे बड़ा मतदाताओं वाला केंद्र है। तवांग जिले में मुक्तो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 18 – लुगुथांग लगभग 13,383 फीट की ऊंचाई पर स्थित सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है।
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि सिक्किम में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ 19 अप्रैल को होंगे। इस हिमालयी राज्य में लोकसभा की केवल एक और विधानसभा की 32 सीटें हैं। ईसी के मुताबिक, चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी की जाएगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। आयोग ने कहा कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। चुनाव में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) का मुकाबला सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) से होगा।
More Stories
राष्ट्रीय लोकदल ने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटाया, जयंत चौधरी के आदेश पर
MP में BJP ने निरस्त किए 18 मंडलों के चुनाव, क्योंकि सही उम्र ही छुपा ली
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’