गुवाहाटी
निर्वाचन आयोग ने 2024 के महासमर का बिगुल फूंक दिया है। लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। गुवाहाटी के रिटर्निंग ऑफिसर सुमित सत्तावन ने बताया कि आगामी आम चुनाव के दौरान गुवाहाटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 100 से अधिक महिला मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
कब होगा चुनाव?
उन्होंने बताया कि इस लोकसभा क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है और आने वाले समय में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। मालूम हो कि गुवाहाटी निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। यहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2,181 है।
102 मतदान केंद्रों को संभालेंगी महिलाएं
सुमित सत्तावन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस क्षेत्र में 102 पूर्णतः महिला मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और इन सभी बूथों का सारा स्टाफ महिलाएं ही होंगी। इसके अलावा हमारे निर्वाचन क्षेत्र में 15 मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास 20,19,444 मतदाता हैं, जिसमें से 9,93,268 पुरुष और 10,26,118 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, इस क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों की संख्या 58 है। उन्होंने बताया कि नए मतदाता आवेदनों के कारण आंकड़े बढ़ने की भी संभावना है।
सात चरणों में होंगे चुनाव
लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का सात मई को, चौथे चरण का 13 मई को, पांचवें चरण का 20 मई को, छठवें चरण का 25 मई को और सातवें चरण का मतदान एक जून का होगा, जबकि नतीजे चार जून को आएंगे।
बाहुबलियों से निपटने के लिए डीएम और एसपी को सख्त निर्देश
चुनाव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों या बाहुबलियों से निपटने के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रत्येक जिले में इस पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम में स्थापित करने के लिए भी कहा गया है, जो 24 घंटे ऐसी सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
More Stories
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया