December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

आर माधवन बने कैप्टन, घर से भी महंगी खरीदी याट

मुंबई

आर माधवन इन दिनों फिल्म 'शैतान'  को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनकी परफॉरमेंस ने सभी को हैरान कर दिया है। इस बीच एक्टर अपनी खरीदी सबसे महंगी चीज को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। बता दें आर माधवन ने याट खरीदी है। एक्टर ने बताया कि उनके घर के बाद ये दूसरी सबसे महंगी चीज है जो उन्होंने खरीदी हो।

आर माधवन ने एक इंटरव्यू में याट खरीदने का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कैप्टन का लाइसेंस हासिल करने के लिए किया, जो उनका सपना था। एक्टर ने आगे कहा, सबसे महंगी चीज जो मैंने खरीदी है, वो मेरा घर है, जो मेरे पास है। ये काफी महंगा है। क्या तीन लोगों के परिवार को इतने बड़े घर की जरूरत है? बिल्कुल नहीं, लेकिन उस घर के अलावा जो सबसे महंगी चीज मुझे मिली वो एक यॉट थी। एक्टर ने आगे कहा, मैंने इसे खरीदा, क्योंकि मैं हमेशा कैप्टन का लाइसेंस पाना चाहता था और कोविड के दौरान मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था इसलिए मैंने एग्जाम दिया और इसमें मुझे छह महीने लग गए।

तो, अब मैं एक लाइसेंस प्राप्त कप्तान हूं, जो 40 फुट की यॉट या नाव चला सकता है। ये मेरी बकेट लिस्ट में शामिल था, इसलिए मैंने यॉट खरीदा और इसको एन्जॉय कर रहा हूं आर माधवन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ये मेरे लिए लिखने की जगह है। मैं इसे समुद्र में ले जाता हूं और रात भर पार्क करता हूं, जब मैं अपनी कहानियां लिखता हूं तो मैं डॉल्फिन को चारों ओर उछलते हुए देखता हूं, ये मेरी जिंदगी की खरीदी सबसे अच्छी चीज है। इसे दुबई में पार्क किया गया है। इसने मुझे निर्वाण के बहुत करीब ला दिया है।