सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस बाइक हादसे में कैमरून बैनक्रॉफ्ट को काफी गंभीर चोटें आई हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट से देते हुए बताया कि अब वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड का फाइनल नहीं खेल सकेंगे। बता दें कि शेफील्ड शील्ड का फाइनल वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेला जाना है, लेकिन हादसे के बाद बैनक्रॉफ्ट वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम ऑरोन हॉर्डी के साथ उतर सकती है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट अपनी बाइक से गिरने और सिर पर चोट लगने के कारण मार्श शेफील्ड शील्ड फाइनल में नहीं खेल पाएंगे। बैनक्रॉफ्ट का नहीं खेलना वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। उनकी वजह से ही टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच सकी है।
कैमरून बैनक्रॉफ्ट का अंतरराष्ट्रीय करियर
कैमरून बैनक्रॉफ्ट के अंतरराष्ट्रीय को देखें तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट और 1 टी20 खेला है। बैनक्रॉफ्ट ने 18 टेस्ट पारियों में 26.24 की औसत से 446 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक आए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 82 रन है। जबकि टी20 में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं।
इन दिग्गजों के बिना फाइनल खेलेगी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया
आईपीएल की वजह से मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और झाय रिचर्डसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी पहले ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर हैं। वहीं, अब कैमरून बैनक्रॉफ्ट के खिताबी मुकाबले से बाहर होने पर टीम को बड़ा झटका लगा है। इस शेफील्ड शील्ड सीजन में कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में 778 रन बनाए हैं।
More Stories
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी
बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे