December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ का टीजर रिलीज

मुंबई

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म वेदा का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'वेदा' का टीजर जारी कर दिया गया है। इसमें जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। टीजर की शुरूआत वेदा (शरवरी वाघ) से होती है, जो विद्रोही बन सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे बढ़ती है।

अपने हक के लिए लड़ाई में वेदा को कई मुश्किलों से लड़ना पड़ता है। तमाम परिस्थितियों में भी वह चट्टान की तरह खड़ी रहती है। एक धमाके के बाद टीजर में जॉन अब्राहम की एंट्री होती है। वह कहते हैं, मुझे झगड़ना नहीं आता, सिर्फ जंग लड़नी आती है। जब दुश्मन पूछते हैं कि वह कौन हैं। तब जॉन खुद को बाप बताते हैं। जी स्टूडियोज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित, असीम अरोड़ा द्वारा लिखित, ‘वेदा’ 12 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी।