भोपाल
मध्य प्रदेश के जिन 26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में राज्य के औसत से भी कम मतदान रहा, वहां मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल से मतदाता जागरूकता के लिए तैयार किए गए 75 विशेष प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ संबंधित क्षेत्रों में 20 अप्रैल तक मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करेंगे।
रथों में प्लाज्मा टीवी लगी है, जिसके माध्यम से मतदाता जागरूकता गीत, रील, वीडियो दिखाकर मतदाताओं को प्रेरित किया जाएगा। ये रथ मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, गुना, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, कटनी, जबलपुर, भोपाल, देवास, खंडवा, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन एवं रतलाम के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की देखरेख में यह गतिविधि संचालित होगी।
More Stories
राष्ट्रीय गणित सप्ताह 2024: वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय में रामानुजन की विरासत का भव्य उत्सव
उमरिया के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त रहने की दिलाई गयी शपथ
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना