December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश की बास्केट बॉल दल हुआ रवाना

भोपाल

स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश की बास्केट बॉल दल खिलाड़ी श्री नितिन सोनी, श्री निखिल सेन भोपाल, श्री सुनील सैनी , श्री भानु गोस्वामी गुना, श्री बिलाल खान गुना, श्री संजय टीग्गा भोपाल, कोच श्री ए जी खान गुना, महिला दल कु सना खान भोपाल, कु निशा खान भोपाल, कु दिव्या बेलूनी जबलपुर, महिला कोच कु इशिका दीक्षित ग्वालियर ने अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 2027 पर्थ ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप शिविर 22 से 27 मार्च 2024 बॉस्केट बॉल दल आज दिनांक 21 मार्च 2024 को प्रातः 08:55 बजे भोपाल स्टेशन भोपाल से चेन्नई होते हुए पांडिचेरी के लिए 11 लोगो का दल ने प्रस्थान किया।

श्री दीपांकर बैनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश (ऑनलाइन), श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री राजेंद्र बारस्कर सहा. खेल निर्देशक एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्रीमती शुभा अरोरा, श्री प्रवीण पाटिल समाज सेवक, कोच एस ओ भारत मध्यप्रदेश श्री कमलेश रजक मीडिया प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्री अभिषेक पाण्डे राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप शिविर प्रस्थान पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश दल को शुभ कामनाएं आशीर्वाद दिया।