January 11, 2025

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतो में आई गिरावट, चांदी भी हो गई सस्ती

नई दिल्ली
रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतें आज धराशायी हो गईं। चांदी भी आज यानी शुक्रवार को औंधेमुंह गिरी है। आज सर्राफा मार्केट में भी सोने-चांदी के रेट आसमान से गिर गए हैं। 24 कैरेट सोना गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 669 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर ₹66245 रुपये पर खुला। गुरुवार को यह 66968 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। जबकि, गुरुवार को चांदी 75448 रुपये प्रति किलो की रेट से खुलकर 75045 रुपये पर बंद हुई। आज चांदी 1258 रुपये गिरकर 75045 रुपये पर खुली।

अब 23 कैरेट सोने का भाव 666 रुपये सस्ता होकर 65980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 613 रुपये कम होकर 60680 रुपये पर आ गई है। 18 कैरेट का रेट अब 49683 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। आज यह 503 रुपये सस्ता हुआ है। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड का भाव 392 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 38753 रुपये पर आ गया है।

मार्च में सोना 5 बार रचा इतिहास: मार्च में सोना 5 बार नया ऑल टाइम हाई बनाया। इस महीने सबसे पहले 5 मार्च 2024 को ऑल टाइम हाई 64598 रुपये पर पहुंचा। दो दिन बाद 7 मार्च को इतिहास रचते हुए 65049 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद 11 मार्च को नया ऑल टाइम हाई बनाया, जब 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी के 65646 रुपये हो गई। अभी एक दिन 22 मार्च को यह 66968 रुपये के नए शिखर पर पहुंचा था।

सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये रेट वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।