December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

पहले चरण के नामांकन में दो वर्किंग डे, कांग्रेस तय नहीं कर पा रही प्रत्याशी

भोपाल

पहले चरण के मतदान के लिए आज के बाद अब मंगलवार और बुधवार का दिन ही नामांकन दाखिल करने के लिए बचे हैं। प्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों पर चुनाव होना है। जिसमें से कांग्रेस अब तक शहडोल, बालाघाट और जबलपुर के उम्मीदवार की अधिकृत घोषणा नहीं कर सकी है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विदिशा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाएगी यह अब तक तय नहीं हो सका है। कांग्रेस की दिल्ली में गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति में एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं, लेकिन विदिशा सहित मुरैना, दमोह, ग्वालियर की सीटों पर अभी अंतिम राय नहीं बन सकी है। बाकी की सीटों पर आज उम्मीदवारों की अधिकृत रूप से घोषणा होने की संभावना हैं।

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस तीन नामों पर विचार कर रही है। इसमें तीन बार लोकसभा चुनाव हारे एवं एक बार उदयपुरा से विधानसभा का चुनाव हार चुके प्रताप भानु शर्मा के अलावा पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल एवं कांग्रेस की राष्टÑीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य के नाम भी चर्चा हैं। प्रताप भानु शर्मा को शिवराज सिंह चौहान ने ही उपचुनाव में हराया था। वहीं ग्वालियर में प्रवीण पाठक और रामसेवक गुर्जर के नाम में से एक पर सहमति नहीं बन सकी। इस सीट पर सत्यपाल सिंह सिकरवार और मितेंद्र सिंह का नाम भी दौड़ में शामिल माना जा रहा है। इसी तरह मुरैना सत्यपाल सिंह सिकरवार का नाम तेजी से चल रहा है, यहां से विधायक पंकज उपाध्याय का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगे बढ़ाया है। दमोह से रामसिया भारती और रंजीता पटेल में से किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी है।

इन सीट पर नाम लगभग तय
राजगढ़ दिग्विजय सिंह, गुना अरुण यादव, जबलपुर दिनेश यादव, उज्जैन महेश परमार, शहडोल फुंदेलाल मार्को, भोपाल अरुण श्रीवास्तव, मंदसौर दिलीप सिंह गुर्जर, होशंगाबाद संजय शर्मा, झाबुआ कांतिलाल भूरिया, इंदौर अक्षय कांति बम, रीवा नीलम अभय मिश्रा, सागर चंद्रभूषण सिंह गुड्डू, बालाघाट हीना कांवरे और खंडवा से नरेंद्र पटेल का नाम तय माना जा रहा है।