नई दिल्ली
शराब घोटाले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी द्वारा की गई केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर हुई है, जिसमें केजरीवाल को दिल्ली के सीएम पद से हटाने की मांग की गई। दिल्ली हाई कोर्ट में यह याचिका दिल्ली निवासी सुरजीत सिंह यादव ने दायर की है। मालूम हो कि दिल्ली की मंत्री आतिशी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद साफ कर दिया था कि वे इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही सरकार चलाएंगे।
दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि चूंकि मुख्यमंत्री वित्तीय घोटाले के आरोपी हैं, इसलिए उन्हें सार्वजनिक पद पर बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। पीआईएल दायर करने वाले सुरजीत यादव का दावा है कि वे एक किसान और सोशल वर्कर हैं। लाइव लॉ के अनुसार, पीआईएल में सुरजीत ने यह भी कहा कि केजरीवाल के पद पर बने रहने से कानून की प्रक्रिया में बाधा आएगी। इससे राज्य में संवैधानिक तंत्र के भी टूटने की आशंका है।
More Stories
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश करार दिया
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा- संभल में मंदिर होने के प्रमाण मिले, हम इसे लेकर रहेंगे
सिनेमाघर में एक अजीबोगरीब घटना घटी, पुलिस ने सिनेमा हॉल में घुसकर वांछित आरोपी विशाल मेश्राम को गिरफ्तार