मुंबई
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कुछ साल डेट करके साल 2021 में शादी की। ये कपल अक्सर इंटरव्यूज में एक-दूसरे के प्रति प्यार इजहार करता हुआ नजर आता है। कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी से पहले अपने रिश्ते के बारे में दुनिया को नहीं बताया था। हालांकि शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के बारे में बात करते दिखते हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की से पूछा गया कि कटरीना को उनके बारे में क्या पसंद नहीं है। इस पर विक्की ने जवाब दिया कि रिश्ते के पहले दो साल तक कटरीना उन्हें ‘खड़ूस’ कहती थीं। विक्की ने बताया कि कटरीना उनकी जिद की सराहना नहीं करतीं। यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि विक्की पहले माफी नहीं मांगते हैं? इस बात का जवाब देते हुए विक्की ने कहा- मैं माफी पहले मांगता हूं। लेकिन कभी-कभी, मैं जिद्दी हो जाता हूं। जब तक कि मैं किसी चीज के बारे में आश्वस्त नहीं हो जाता, मैं माफी मांगने की पहल नहीं करता। रिश्ते के पहले दो वर्षों तक कटरीना को मेरा आराम करने वाला चेहरा ‘खड़ूस’ लगता था। विक्की ने आगे ‘नो फिल्टर नेहा’ शो में ये भी बताया कि कटरीना ने उन्हें ‘सबसे अनरोमांटिक गिफ्ट देने वाला’ इंसान कहा है। नेहा के पूछे जाने पर कि विक्की ने अपनी वाइफ को आखिरी गिफ्ट क्या दिया है, विक्की ने कहा- ज्वेलरी। नेहा ने उस समय का भी किस्सा शेयर किया जब कटरीना, विक्की की फिल्म ‘वफक: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की स्क्रीनिंग के लिए आई थीं। उस समय विक्की-कटरीना एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे।
नेहा ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान कटरीना पूरी तरह से एक्टर की परफॉरमेंस से आश्चर्यचकित हो गई थीं। नेहा ने याद करते हुए कहा- ऐसा लग रहा था जैसे कटरीना उस खूबसूरत पल का आनंद ले रही थी जहां वो आपको बहुत प्यार से देख रही थीं। नेहा भी विक्की और कटरीना की शादी में उपस्थित लोगों में से एक थीं और उन्होंने उस समय की कुछ यादें भी शेयर की। नेहा ने पूछा कि शादी के तीन दिन के सेलिब्रेशन के दौरान जरूरी फैसले किसने लिए थे? विक्की कहते हैं- मैंने कटरीना से एक बात कही थी, मैं वहीं करूंगा, जिससे आपको खुशी मिलेगी। आपको शांति तभी मिलती है जब आपकी वाइफ खुश रहती है। सच कहूं तो वो तीन दिन मेरी लाइफ के अब तक के सबसे खुशनुमा और खूबसूरत दिन थे। विक्की ने ये भी कहा कि जहां वह भाग्य में विश्वास रखते हैं, वहीं कटरीना एक गो विद द फ्लो किस्म की व्यक्ति हैं। पिछले कुछ वर्षों में, विक्की-कटरीना ने लाइफ को एक-दूसरे के नजरिए से देखना शुरू कर दिया है। ऐसा करने से दोनों की लाइफ में पॉजिटिव चेंज भी आए हैं।
More Stories
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान
एंजेलिना जोली के हाथों पर उभरी नसें, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रहीं वायरल
आरती सिंह ने अपनी शादी से ‘ची ची मामा’ के साथ तस्वीरें की पोस्ट