December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

छतरपुर में घर में घुसकर भाजपा नेता मुकेश शर्मा पर जानलेवा हमला

 छतरपुर
घर में घुसकर एक भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमला होने से भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला आपसी लेनदेन का बताया गया है जो शनिवार रविवार को सिटी कोतवाली अंतर्गत नारायणपुरा रोड पर देर रात का है। दबंगों ने भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा को घेर कर लिया था और उस पर हमला कर दिया।

 हमले मैं सिर, हाथ में गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सिटी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि आपसी लेनदेन को लेकर यह झगड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली में एनसीआर दर्ज हो गई है। लेकिन जिस भाजपा नेता के साथ मारपीट की गई है। उसके पहुंचने से पहले मारपीट करने वालों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।