December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पटोदिया का जन्मदिन श्रद्धालय वृद्धाश्रम में मनाया गया

धार
 भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिलीप पटोदिया का जन्मदिन जेतपुरा स्थित श्रद्धालय वृद्धाश्रम में मनाया गया।   पटोदिया ने वृद्धों को भोजन परोसा एवं फल वितरित किये  और  वृद्धजनों के बीच स्वयं भोजन  भी किया तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।  श्रद्धालय वृद्धाश्रम के सत्कार अधिकारी भरत पवार, श्रीमती जी कौर  एवं भोज शोध संस्थान के निदेशक डॉ दीपेंद्र शर्मा ने स्वागत किया   इस दौरान उन्होंने यहां पौधरोपण भी किया।

पाटोंदिया के घर पर सुबह से ही जन्मदिन की बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं का ताता लगा रहा उन्होंने लक्ष्मी गौशाला पहुंचकर गो पूजन करते हुए गो ग्रास का दान किया। इसके पहले पटोदिया ने  मां वाग्देवी सरस्वती मंदिर भोजशाला पहुंचकर  का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां धर्म जागरण विभाग संयोजक गोपाल शर्मा व भोज उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने उनका स्वागत कर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान आपके साथ वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,राकेश दुर्गेश्वर, राजेश वर्मा मौजूद रहे।

वही ग्राम तिरला मे रणथंबोर गणेश मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटोदिया का आत्मीय स्वागत किया। जहां भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार, संजय पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। ग्राम आमखेड़ा में सरपंच जीवन में नीनामा के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने पटोदिया का साल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।