सनातन धर्म में दीपावली और होली का बहुत ज्यादा महत्व है। दोनों ही पर्व के बाद आने वाली द्वितीया तिथि को भाई दूज कहा जाता है। पारंपरिक रूप से यह पर्व भाई-बहन के बीच स्नेह के बंधन को मजबूत करता है। बहुत जगह भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और फल, मिठाई आदि चीजें देकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं भाई भी बदले में अपनी बहन को हर विषम परिस्थिति में उसकी रक्षा का वचन देता है। मान्यता है कि भाई दूज पर बहनों के तिलक लगाने से भाई की आयु बढ़ती है और उसके सभी संकट दूर होते हैं।
होली भाई दूज 2024 डेट
इस साल होली 25 मार्च को है और होली के बाद भाई दूज 27 मार्च को मनाई जाएगी।
होली भाई दूज 2024 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 26 मार्च 2024 को दोपहर 02 बजकर 55 मिनट पर हो रही है। अगले दिन 27 मार्च 2024 को शाम 05 बजकर 06 मिनट पर इसका समापन होगा। 27 मार्च को भाई को टीका करने के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं।
होली भाई दूज पर भाई को तिलक करने का मुहूर्त
पहला मुहूर्त- सुबह 10.54 से दोपहर 12.27
दूसरा मुहूर्त- दोपहर 03.31 से शाम 05.04
होली भाई दूज पर तिलक करने की विधि
सबसे पहले होली की भाई दूज पर अपने भाईयों को भोजन का निमंत्रण दें।
भाई का प्रेम पूर्वक स्वागत कर उन्हें चौकी पर बैठाएं।
ध्यान रहे भाई का मुख उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
अब कुमकुम से तिलक कर चावल लगाएं।
भाई को नारियल देकर समस्त देवी-देवता से उसकी सुख, समृद्धि दीर्घायु की कामना करें।
अब भाई बहन को उपहार में सामर्थ्य अनुसार भेंट करें। भाई को भोजन कराएं।
More Stories
सोमवती अमावस्या 30 या 31 दिसंबर, कब है ? जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
महाकुंभ से मिलने वाली इन तीन चीजों के बगैर जीवन हमेशा अधूरा, जानिए क्यों जरूरी है आपके लिए महाकुंभ
सफला एकादशी का व्रत रखने से जीवन में आती है सफलता, शांति और समृद्धि