December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

कालिबाडी में फागोत्सव 2024 संपन्न, समाज में समरसता लाते हैं त्यौहार-एपी सिंह

भोपाल
होली जैसे त्यौहार सामाजिक समरसता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,बंगाली  एसोसिएशन द्वारा फागोत्सव कार्यक्रम सराहनीय प्रयास है।यह उद्ग़ार अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव म.प्र विधान सभा द्वारा टीटी नगर कालिबाडी में फागोत्सव 2024 के समापन के अवसर पर व्यक्त किए।

श्री सिंह ने कहा कि भले ही यह होली आयोजन बंगाली एसोसिएशन का है लेकिन इसमें प्रस्तुत श्रीकृष्ण राधा का महारास एवं फूलों का रंगोत्सव सर्व समाज के लिए रहा है और सभी ने इसका आनंद भी लिया।प्रमुख सचिव द्वारा लोकनृत्य के साथ फाग मेला का अवलोकन भी पदाधिकारियों के साथ किया गया। इस अवसर पर बंगाली एसोसिएशन कालिबाडी  के अध्यक्ष श्री मुखर्जी, सचिव सलिल चटर्जी,सुभोमॉय गांगुली,सनद चटर्जी व अन्य पदाधिकारी दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।