भोपाल
स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश एडमिंटन दल के खिलाड़ी अभिषेक विश्वकर्मा उज्जैन- 01 रजत पदक, सुमंत काले भोपाल- 01 रजत पदक कोच भूपेंद्र भट्ट भोपाल, ने अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 2027 पर्थ ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप शिविर 18 से 22 मार्च 2024 बैडमिंटन दल ने सिंगल, डबल्स में रजत पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम गौरांवित किया।
आज दिनांक 23 मार्च 2024 को सांय 03:55 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों तथा कोचेस का फूल मालाओं से सम्मानित किया।दीपांकर बैनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश (ऑनलाइन), एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, सूरज चुरासिया उज्जैन, पुष्पेंद्र कुशवाह, कु प्रियंका जोनवाल, कु काजल छत्रसाल, कमलेश रजक मीडिया प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश, साइक्लिंग खिलाड़ी माही साहू अभिभावक श्रीमति संगीता साहू, श्रीमति मंजरी काले, सुधीर काले राष्ट्रीय चैंपियनशिप बैडमिंटन शिविर से आगमन पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश दल को शुभ कामनाएं आशीर्वाद दिया।
More Stories
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
रवि शास्त्री ने दिया सुझाव- रोहित नंबर 6 पर खेलते समय अपनी सफेद गेंद की मानसिकता को अपनाएं
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप