December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे

नई दिल्ली
भारतीय टीम के खिलाफ जब भी ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलने उतरती है तो रोमांच चरम पर होता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब चार के बजाय पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह घोषणा की. यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जबकि इन दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी.

 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी. इसका कार्यक्रम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 1991-92 के बाद पहली बार इन गर्मियों में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली यह सीरीज 2024-25 के घरेलू कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी.’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने के अपने समर्पण के प्रति दृढ़ है. यह एक ऐसा प्रारूप है जिसका हम सबसे अधिक सम्मान करते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट मैच तक बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है.’’

इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा, ‘‘हमारे दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए हमें बेहद खुशी है की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अब पांच टेस्ट मैच का कर दिया गया है.’’

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत का कब्जा
पिछली चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है. 2016 के बाद से इसे ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में नाकाम रही है. भारत में 2016-17 की सीरीज को जीतने के बाद से भारत ने इसे नहीं गंवाया. 2018 और फिर 2020 में टीम इंडिया ने इसे अपने नाम किया था. 2022 में भारत में खेलते हुए भी टीम इंडिया ने 2-1 से इसे अपने नाम किया.