सिंगरौली
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन पर 24 से 30 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत जिले के पुलिस बल द्वारा लोगों को यातायात संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में एसडीओपी राजीव पाठक के निर्देशन एवं निरीक्षक यू पी सिंह एवं निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के निर्देशन में गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतला यादव द्वारा ग्राम मोहर में एवं उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा ग्राम सुहेरा में शिविर लगाकर यातायात के प्रति जागरूकता के साथ महिला संबंधी अपराध, साइबर क्राइम, नशे (नारकोटिक्स) के दुष्परिणाम, एस सी/एस टी एक्ट, ईएफआईआर के विषय में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उन्हें कानून की विस्तृत जानकारी देकर हर परिस्थितियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 18 वर्ष की आयु के बाद ही वाहन चलाना चाहिए, दुपहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में स्थित बेल्ट का उपयोग हमेशा करना चाहिए, नशे के दौरान कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। इसके दुष्परिणाम बताते हुए उन्होंने बताया कि सिंगरौली जिले में दुर्घटना में मृत्यु की संख्या ज्यादा है। कभी भी कोई दुर्घटना होने पर परिवार को इसकी पीड़ा झेलनी पड़ती है। उन्होंने यातायात समेत नशे के हो रहे दुष्परिणाम, ईएफआईआर, एसटी- एसटी एक्ट समेत साइबर फ्रॉड के विषय में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध के विषय में बताते हुए उन्होंने बताया कि साइबर फ्राड से संबंधित प्रचार प्रसार के बावजूद लोग ठगी के शिकार हो रहे है। आप किसी भी अनजान व्यक्ति से मोबाइल पर बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें, अन्यथा आप साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
More Stories
3 बिल्डर्स पर छापेमारी में खुलासा, सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची
उच्च विश्रामगृह अनूपपुर में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के नए कार्यकरणी संपन्न
चूना भट्टी में इनकम टैक्स टीम को देख बिल्डर ने तोड़ दिया अपना आईफोन, दरवाजे पर लगाया ताला