नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) की शर्मनाक हार हुई। शुभमन गिल के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस को 63 रनों से शिकस्त मिली। इस पर कप्तान शुभमन गिल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी रणनीति को लगातार बेहतर करती रही। हमारी कोशिश थी कि पावरप्ले में अधिक स्कोर बनाएं, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे। उसकी कीमत भी चुकाई।
इस बड़ी हार से मायूस
गिल ने कहा कि हम इतनी बड़ी हार से मायूस हैं। इस क्रिकेट में 10-15 रन कम या अधिक हो सकते हैं। मगर, आखिर में देखना होता है कि विपक्षी टीम ने कितना स्कोर बनाया है? इस विकेट पर हम विपक्षी टीम को 190-200 रनों तक रोकना चाहते थे। हम सोच रहे थे कि यह स्कोर अचीव कर सकते हैं। बहरहाल, यह हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी सीख है। इस तरह के मैच टूर्नामेंट की शुरुआत में मिल जाए तो बेहतर है।
बल्लेबाजी में बेहतर नहीं कर पाए
शुभमन ने कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी विकेट थी। हमेशा भरोसा था कि हम 190-200 रनों तक चेज कर लेंगे। हम बल्लेबाजी में बेहतर नहीं कर पाए। कप्तान के तौर पर मुझे बहुत सारी नईं बातें सीखने को मिल रही हैं। गुजरात टाइटंस जैसी टीमों की कप्तानी करना वाकई बेहतरीन अनुभव है। हम लगातार 2 बार फाइनल में पहुंचे हैं, लिहाजा काफी जोश से भरे हैं।
शिवम दुबे ने तूफानी अंदाज में जड़ी फिफ्टी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम ने 6 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए. टीम के लिए शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर सबसे ज्यादा 51 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके जमाए. उनके अलावा रचिन रवींद्र 20 गेंदों पर 46 रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर स्टम्पिंग आउट हुए.
जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 46 रन बनाकर स्पेंसर जॉनसन की बॉल पर कैच आउट हुए. दूसरी ओर गुजरात टीम के लिए स्पिनर राशिद खान ने 2 विकेट झटके. साई किशोर, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन को 1-1 सफलता मिली.
More Stories
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
रवि शास्त्री ने दिया सुझाव- रोहित नंबर 6 पर खेलते समय अपनी सफेद गेंद की मानसिकता को अपनाएं
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप