अवांसे ने निवेशकों से जुटाए 1,000 करोड़ रुपये
जैक्सन समूह ने दुबई स्थित पावरनसन के साथ की साझेदारी
ईसीओआर ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 करोड़ टन माल ढुलाई की
नई दिल्ली
शिक्षा-केंद्रित गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज ने व्यवसाय वृद्धि के लिए 1,000 करोड़ रुपये की प्राथमिक पूंजी जुटाई है।
एनबीएफसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वित्त पोषण के इस दौर का नेतृत्व अबू धाबी स्थित मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी (मुबाडाला) ने किया।
यह एक निवेश कंपनी है।
इससे अवांसे को ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाने और निरंतर लाभदायक विकास प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करके तेजी से विकसित हो रहे शिक्षा वित्तपोषण क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।
कंपनी की दिसंबर 2023 तक प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 12,147 करोड़ रुपये थी।
जैक्सन समूह ने दुबई स्थित पावरनसन के साथ की साझेदारी
नई दिल्ली
ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचा कंपनी जैक्सन समूह ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश और पूरे महाराष्ट्र में सौर उत्पादों की विशेष वितरण के लिए दुबई स्थित पावरनसन के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।
कंपनी के एक बयान के अनुसार, जैक्सन समूह नोएडा में अपनी सुविधा में उत्पादों का निर्माण करेगा। इस सहयोग का मकसद जैक्सन के वितरण नेटवर्क को मजबूत करना है, जिससे क्षेत्रों तथा उससे आगे के लिए एक स्थायी ऊर्जा भविष्य की ओर बढ़ा जा सके।
जैक्सन सोलर मॉड्यूल्स एंड प्रोडक्ट्स बिजनेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुराग गर्ग ने कहा, '' 1.2 गीगावॉट की हमारी बढ़ी हुई विनिर्माण क्षमता के साथ और अयोध्या हवाई अड्डे पर सौर छत जैसी प्रमुख परियोजनाओं को विकसित करके और इसके बाद राज्य में 40 मेगावाट के बिजली संयंत्र के साथ हम सतत विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं।''
यह साझेदारी सौर ऊर्जा समाधानों को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के लिए दोनों संगठनों के पारस्परिक लक्ष्यों के अनुरूप है।
जैक्सन ग्रुप की स्थापना 1947 में हुई थी। समूह डीजल जनरेटर विनिर्माण में विशेषज्ञता से एक बहुआयामी ऊर्जा समाधान प्रदाता बन गया है।
ईसीओआर ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 करोड़ टन माल ढुलाई की
भुवनेश्वर
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ज़ोन ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 करोड़ टन माल ढुलाई की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2023 से इस साल 25 मार्च तक ईसीओआर ने 25 करोड़ टन माल ढुलाई की।
अधिकारी ने कहा, '' यह उल्लेखनीय माल ढुलाई विभिन्न चुनौतियों के बावजूद… उचित योजना तथा सरकारी क्षेत्रों व उद्योगों के साथ समन्वय के साथ हासिल की गई है।''
उन्होंने कहा कि ईसीओआर के खुर्दा रोड संभाग ने 15.617 करोड़ टन, वाल्टेयर संभाग ने 7.466 करोड़ टन और संबलपुर संभाग ने 1.920 करोड़़ टन का योगदान दिया।
More Stories
शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट से उबरते हुए आज शानदार शुरुआत की
वित्त वर्ष 24 में 28 भारतीय स्टार्टअप संस्थापकों ने लिया 284 करोड़ रुपये का वेतन
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत