December 27, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

बिलासपुर : शाम में पति पत्नी के बीच हुआ झगड़ा और सुबह मिली लाश, पुलिस फरार पति की तलाश में जुटी

बिलासपुर.

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के भारत चौक चिंगराजपारा में होली की रात महिला की टांगिया से मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया। घटना के बाद से महिला का पति मुकेश साहू गायब है। फिलहाल हत्या की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करवाई की है।

मिली जानकारी के मुताबिक भारत चौक चिंगराजपारा में श्वेता साहू नाम की महिला अपने पति के साथ रहती थी, आज सुबह खून से लथपथ लाश मिली आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी सुबह पुलिस को दी है और बताया कि देर रात उसके पति मुकेश साहू और उसकी पत्नी श्वेता के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था। इसलिए पति पर घटना की अशंका जाहिर की जा रही है, हालांकि हत्या किसने की यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

मामले मे डीएसपी रौशन आहूजा ने बताया की थाना क्षेत्र मे महिला की लाश मिलने की सुचना मिली थी, घटना के बाद मौके पर जाकर देखा तो महिला के सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार पति की तलाश में जुटी है।