रायगढ़
धरमजयगढ़ वनमंड़ल क्षेत्र जंगली हाथियों का गढ़ माना जाता है। क्षेत्र में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील ग्रामीण अंचल में हाथियों के झुंड का आवागमन बना रहता है। इसी क्रम में धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग सरिया नाला के पास क्रोंधा गांव सड़क मोड़ पर दो नर हाथी सड़क पार करते देख कुछ समय तक आवागमन बाधित रहा। जिससे आवागमन करने वाले लोगों में भय का माहौल बना रहा।
दोनों ओर से आवागमन बंद कुछ देर के हो गया था। हाथियों के झुंड का सड़क में आने की सूचना पर वनविभाग की टीम पहुंचकर अपने आसपास के लोगों को अलर्ट कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि हाथियों का जाने की दिशा दर्रीडीह शेरबन गांव के जंगल तरफ जा सकतें। यहां यह भी बताया जाना लाजमी होगा कि बीते दिन सरिया नाला में हाथियों का बड़ा झुंड पानी मे जमकर नहाते खेलते हुए वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद हुए थे। इसमे बड़ी संख्या में बच्चे भी है। इसके बाद से इस क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण करते हुए गांव की ओर रुख कर रहे है। इसे लेकर ग्रामीण अंचल में भय का माहौल बना हुआ है। विभाग के मुताबिक करीब 34 हाथी का झुंड इसी क्षेत्र में डटा हुआ है।
More Stories
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश